सर्वनाम की परिभाषा (Sarvnaam ki Paribhasha / Definition)

Hindi Ki Dictionary
सर्वनाम की परिभाषा (Sarvnaam ki Paribhasha /  Definition)

What is Sarvnaam? :
संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किये जाने वाले शब्द को सर्वनाम कहते हैं। जैसे आप, तू, यह, वह, कुछ, कोई आदि ।

सर्वनाम के छह भेद होते हैं ।
Sarvnam ke bhed / prakar in hindi. There are Six types of Sarvanam / Pronoun : Purushvachak, Nijvachak, Nishchayvachak, Anishchayvachak, Prashanvachak, Sambandhvachak. Its meaning & examples described below :

1 - पुरुषवाचक सर्वनाम

जिस सर्वनाम का प्रयोग वक्ता अपने लिए एवं किसी अन्य के लिए करता है , वह पुरुषवाचक सर्वनाम होता है ।
उदाहरण -आपका नाम क्या है

इसके तीन भेद होते हैं ।
1 - उत्तम पुरुष - मैं , हम
2 - मध्यम पुरुष - तू , तुम , आप
3 - अन्य पुरुष - वह , उसे , उन्हें

2 - निजवाचक सर्वनाम 

जिस सर्वनाम का प्रयोग कर्ता कारक स्वयं के लिए करता है, वह निजवाचक सर्वनाम होता है ।
उदाहरण - मैं अपने आप चला जाऊँगा, खुद अपने

3 - निश्चयवाचक सर्वनाम 

जिस सर्वनाम से किसी वस्तु या व्यक्ति अथवा पदार्थ के विषय में ठीक और निश्चित ज्ञान हो, वह निश्चयवाचक सर्वनाम होता है ।
उदाहरण - यह एक किताब है

4 - अनिश्चयवाचक सर्वनाम 

वह सर्वनाम, जो किसी निश्चित वस्तु या व्यक्ति का बोध नहीं कराए, वह अनिश्चयवाचक सर्वनाम होता है ।
उदाहरण - कुछ काम करो आदि

5 - प्रश्नवाचक सर्वनाम

जिस सर्वनाम का प्रयोग प्रश्न करने के लिए किया जाता है , वह प्रश्नवाचक सर्वनाम होता है ।
उदाहरण - आपने क्या खाया है ?

6 - सम्बन्धवाचक सर्वनाम

जिस सर्वनाम से एक शब्द या वाक्य का दूसरे शब्द या वाक्य से सम्बन्ध जाना जाता है , वह  सम्बन्धवाचक सर्वनाम होता है ।

उदाहरण - जो सोवेगा सो खोवेगा, जो करेगा सो भरेगा, जो जागेगा सो पावेगा


Pronoun English Definition : The Words, used in place of noun are call Pronoun. example : I, We, They, You.

सर्वनाम की परिभाषा (Sarvnaam ki Paribhasha / Definition) सर्वनाम की परिभाषा (Sarvnaam ki Paribhasha /  Definition) Reviewed by Prashant Jain on 10:27 Rating: 5

8 comments: